शनिवार, 16 जुलाई 2011
बैटल फॉर लाइफ
राजस्थान के रणथमभौर नेशनल पार्क में पिछळे दिनों एक ऐसा नजारा दिखा जो बरसों में एकाध बार होता है। एक बाघ और मादा भालू का आमना सामना। हुआ यूं कि मां भालू अपने दो छोटे बच्चों के साथ उन्हें पानी पिलाने ले जा ही रही थी कि सामने से एक बाघ आ गया और उसे लगा कि इन दो छोटे भालुओं से बेहतर शिकार क्या होगा। लेकिन मां भालू ने ये होने नहीं दिया और बाघ को पटखनी दे दी। वो सीधी लड़ाई के मूड में आ गई , जिससे बाघ को बैकफुट पर आना पड़ा। मां अपने दोनों बच्चों को पीठ पर बैठाकर वहां से गायब हो गई...
इन पलों को कैमरे में कैद किया है आदित्य सिंह ने
Labels:
LP pant,
nature,
ranthmbhore sanctury,
tiger,
tiger battle mother bear,
wildlife
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
जिंदगी यूं ही चलती है.....
एक टिप्पणी भेजें