मंगलवार, 22 मार्च 2011

पहाड़ों में अमेरिकी आतंक

पहाड़ों का मतलब है शांत, सुंदर और दिलकश नजारे, पर अफगानिस्तान में शांति के नाम पर अमेरिकी आतंकी सैनिकों ने वादियों की खूबसूरती को खंजर भोंक दिया।

एक किसान का बेटा गुल मदीन 15 जनवरी 2011 को अमेरिकी सैनिकों ने मार डाला। और तो और इस अमेरिकी किल टीम का यह सदस्य शव के साथ जानवरों-सा बर्ताव कर अपनी बहादुरी की फोटो खिंचवा रहा है। हालांकि अमेरिकी सरकार जल्द ही इन सैनिकों के कोर्ट-मार्शल की कार्रवाई करने जा रही है।
दूसरा अमेरिकी आतंकीशव के साथ हंसते हुए। इस घटना से अमेरिकी सेना की दुनियाभर में काफी किरकिरी हुई है।
दो अन्य अफगान लोगों को किसी जानवर की तरह हाथ-पैर बांध कर मार डाला गया है। ये चित्र एक अमेरिकी सैनिक के फोटो कलेक्शन में मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: