सबसे बड़ी चीज होती है विश्वास। पर जब उस पर चोट पहुंचती है तो पीड़ा देनेवाले को बख्शा नहीं जाता है। फिर चाहे वह देवता या भगवान ही क्यों न हो। जी हाँ! दुर्गम पर्वतॊं पर बसा एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग आज भी हनुमान जी से सख्त नाराज हैं। कारण कि हनुमान ने उन लोगों के आराध्य देव पर चोट पहुंचायी है और सरासर अहित किया है। यह आराध्य देव कोई और नहीं स्यंव साक्षात ‘पर्वत ही हैं, जिसका नाम है-द्रोणागिरी। सभी जानते हैं कि इस पर्वत में संजीवनी बूटी विद्धमान होने से हनुमान एक भाग तोड़कर ले उड़े थे। इसी पुराण-प्रसिद्ध द्रोणागिरि पर्वत की छांव में बसे हनुमान से नफरत करने वाले गांव का नाम है-द्रोणागिरि।
इस बारे में द्रोणागिरि गांव में एक दूसरी ही मान्यता प्रचलित है। बताते हैं कि जब हनुमान बूटी लेने के लिये इस गांव में पहुंचे तो वे भ्रम में पड़ गए। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था कि किस पर्वत पर संजीवनी बूटी हो सकती है। तब गांव में उन्हें एक वृद्ध महिला दिखाई दी। उन्होंने पूछा कि संजीवनी बूटी किस पर्वत पर होगी? वृद्धा ने द्रोणागिरि पर्वत की तरफ इशारा किया। हनुमान उड़कर पर्वत पर गये पर बूटी कहां होगी यह पता न कर सके। वे फिर गांव में उतरे और वृद्धा से बूटीवाली जगह पूछने लगे। जब वृद्धा ने बूटीवाला पर्वत दिखाया तो हनुमान ने उस पर्वत के काफी बड़े हिस्से को तोड़ा और पर्वत को लेकर उड़ते बने। बताते हैं कि जिस वृद्धा ने हनुमान की मदद की थी उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।
आज भी इस गांव के आराध्य देव पर्वत क विशेष पूजा पर लोग महिलाओं के हाथ का दिया नहीं खाते हैं और न ही महिलायें इस पूजा में मुखर होकर भाग लेती हैं। गांव की पत्रिता के लिए आज भी जब किसी महिला का बच्चा होता है तो प्रसव के दौरान उस महिला को गांव से अलग काफी दूर नदी के किनारे वाले स्थान पर डेरा बनाकर रखा जाता है। शिशु जनने के बाद ही वह गांव आ सकती है। इस दौरान उसका पति, सास अन्य परिवारजन उसकी मदद करते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
6 टिप्पणियां:
क्या खूब जानकारी है। हनुमान ने पर्वत तोड़ कर गुनाह किया। नाराजगी वाजिब है। यह एक संदेश है हनुमान भक्त ठेकेदारों और नेताओं के लिए भी। जो संकट पैदा कर संकट हरने के लिए हनुमान की शरण में पहुंच जाते हैं। हनुमान ने पर्वत का एक हिस्सा तोड़ा लेकिन वहीं तक सीमित नहीं रहे। कितनी गलियों और चौराहों पर नाकाबिल भक्तों के अतिक्रमण के काम आते रहते हैं।
अजीब घन्नचक्करो का गांव है, जो हनुमान के चक्कर मै अपनी ही बहू बेटियो को दुख देते है
bahut hi ajeebogarib baat hai.........aur na jaane kaise log hain.
wah! kya baat hai.kaise kaise log hai.
mohit
बहुत खूब जानकारी देने का सुक्रिया, लेकिन भाई लोग हनुमान जी से पंगा ले रहे है ये सोच का बिंदु है.
अपने बहुत अच्छी बात कही। यह लेख लोगों की बहुत मदद करता है अधिक जानकारी के लिए आप मेरे लेख को पढ़ सकते है - द्रोणागिरी गांव में आज भी नहीं होती है हनुमान जी की पूजा
एक टिप्पणी भेजें